होली पर सौहार्द बिगाड़ा तो होगी कड़ी कार्रवाई: आईपीएस विशाखा

सेलाकुई। होली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बृहस्पतिवार को सहसपुर थाने में बैठक हुई। बैठक में जनप्रतिनिधि, व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।


 

बैठक के दौरान थानाध्यक्ष प्रशिक्षु आईपीएस विशाखा अशोक बधाणे ने लोगों से त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान सौहार्द बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। होली के त्योहार के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। हुड़दंग मचाने वालों की सूचना फोन पर पुलिस को दी जा सकती है। जनप्रतिनिधियों ने बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए डीजे इत्यादि के प्रयोग पर पाबंदी लगाने की मांग की। इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक रविंद्र नेगी, एसआई पंकज कुमार, चौकी प्रभारी सभावाला किशनचंद देवरानी, चौकी प्रभारी धर्मवाला अर्जुन गुसांई, व्यापार मंडल अध्यक्ष शरद गुप्ता, प्रधान अनीस अहमद, पूर्व प्रधान सुंदर थापा, पूर्व प्रधान सईदा, इमरान खान, आलम अहमद, विनोद लक्खा, अकरम सुलेमानी, समित कुमार गुप्ता, राहुल पंवार, किशोरी लाल, शंभू प्रसाद, सुरेंद्र राणा, नरेंद्र पाल, आनंद तोमर आदि मौजूद रहे।