चुनाव आयोग ने दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण देने के कारण केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी सांसद परवेश वर्मा पर कार्रवाई की है.
अनुराग ठाकुर तीन दिनों तक और परवेश वर्मा चार दिनों तक दिल्ली में चुनाव प्रचार नहीं कर पाएँगे.
सोमवार 27 जनवरी को अनुराग ठाकुर को एक चुनावी सभा में नारे लगवाते देखा गया था, जिसमें वो कहते हैं - "देश के ग़द्दारों को... और लोग नारा लगाते हैं- गोली मारो...को."
दूसरी ओर परवेश वर्मा ने एक चुनावी रैली में कहा था, ''ये बात नोट करके रख लेना. ये चुनाव कोई छोटा-मोटा चुनाव नहीं है. ये देश की अस्मिता, एकता का चुनाव है. अगर 11 फ़रवरी को बीजेपी की सरकार बन गई तो एक घंटे के अंदर शाहीन बाग़ में आपको एक भी आदमी दिखे तो मैं भी यही हूं और आप भी यहीं हैं.